जवाहर नवोदय विद्यालय, आवासीय विद्यालय होते हैं अतः छात्र अथवा छात्रा को विद्यालय में रहकर ही पढाई करनी होगी, अतः यह सुनिश्चित कर ले कि क्या आप ऐसा कर पाएंगे? (आशय घर छोड़ने से है |)
एड्मीशन लेने की शर्ते -
- कक्षा 6 में दाखिले के लिए बालक/बालिका सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत होना/होनी चाहिए एवं उसकी आयु 9 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
- शहरी क्षेत्र के बालको के लिए 25% एवं ग्रामीण क्षेत्र के बालको हेतु 75% सीटें आरक्षित है|
- ऐसा प्रत्याशी जिसने एक दिन भी शहरी क्षेत्र में स्थित किसी भी कक्षा-3, 4 या 5 में अध्ययन किया हो, शहरी प्रत्याशी माना जाएगा।
- ग्रामीण कोटे में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रत्याशी ने पिछले तीन वर्षों में, लगातार तीन सत्रें में स्थानीय सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा-3, 4 और 5 की परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया हो और प्रति वर्ष एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र ग्रामीण क्षेत्र में पूरा किया हो।
- आरक्षण -
- ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए: 75%
- शहरी क्षेत्र के छात्रों के लिए: 25%
- लड़कियों के छात्रों के लिए: 33%
- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए: 15%
- अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए: 7.5%
- दिव्यांग छात्रों के लिए: 3%
- और अधिक जानने के लिए क्लिक करें
फॉर्म कब और कैसे भरें -
- नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जाते है|
- आवेदन प्रक्रिया का प्रारम्भ जुलाई-अगस्त में एवं आवेदन की अंतिम तिथि सितम्बर अक्टूबर में होती है | एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 100 दिन पहले ऑनलाइन कर दिए जाते है|
- अधिक जानकारी हेतु देंखे
परीक्षा-
नवोदय की परीक्षा दो चरणों में होती है| (कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशो की पहले चरण में व कुछ की दुसरे में )नवोदय विद्यालय का एग्जाम पैटर्न
नवोदय प्रवेश परीक्षा का सिलेबस
देखें - पुराने प्रश्न पत्र